Shah Rukh Khan Mecca से Umrah कर लौटे, Fans ने इस अंदाज में किया Welcome | Boldsky *Entertainment

2022-12-03 210

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में है। शाहरुख जल्द ही 'पठान', 'जवान' और डंकी फिल्मों में नजर आएंगे। हाल ही में शाहरुख खान ने सऊदी अरब में अपनी फिल्म 'डंकी' की शूटिंग खत्म की है। इसके बाद किंग खान ने पवित्र शहर मक्का का दौरा किया और मक्का की इस्लामी तीर्थयात्रा उमराह की है। बता दें कि उमराह तीर्थयात्रा हज की तरह है। हालांकि, हज के लिए एक निश्चित समय होता है, लेकिन उमराह कभी भी किया जा सकता है। शाहरुख खान की उमराह की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। वही उमराह करने के बाद शाहरुख अब इंडिया वापस लौट आएं है.वहीं एयरपोर्ट पर उनके फैंस ने उनका जबरदस्त स्वागत किया.

Bollywood's King Shah Rukh Khan is in discussion these days about his upcoming films. Shah Rukh will soon be seen in the films 'Pathan', 'Jawan' and Danki. Recently Shah Rukh Khan has finished shooting of his film 'Dankey' in Saudi Arabia. King Khan then visited the holy city of Mecca and performed the Umrah, the Islamic pilgrimage to Mecca. Explain that Umrah pilgrimage is like Hajj. Although there is a fixed time for Hajj, Umrah can be performed at any time. Some pictures of Shah Rukh Khan's Umrah were going viral on social media. After doing the same Umrah, Shahrukh has now returned to India. At the same time, his fans welcomed him tremendously at the airport.

#shahrukhkhanmecca #shahrukhBackToIndia